NEET UG Results 2024: बाप-बेटी की जोड़ी ने किया NEET Qualify

Published

NEET UG Results 2024: आपने सुना होगा कि हमारी लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं, लेकिन एक पिता अपनी बेटी को प्रेरित करने के लिए जो कर सकता है, वो आपकी और हमारी कल्पना से परे है।

अब आप ही बताइए किसका पिता 50 साल की उम्र में सिर्फ अपनी बेटी को प्रेरित करने के लिए NEET की परीक्षा देता है। चलिए मान लेते हैं कि उसने उसे प्रेरित करने के लिए परीक्षा दी होगी, लेकिन दिलचस्प बात सुनिए, परीक्षा देने के साथ-साथ उसने इसे पास भी किया है।

ये वाकई इतना प्रेरणादायक है कि 50 साल के विकास मंगोत्रा ​​ने अपनी कॉरपोरेट जॉब से छुट्टी लेकर खुद 15-16 घंटे पढ़ाई की और उनकी बेटी मीमांसा मंगोत्रा ​​ने भी अपने पहले प्रयास में NEET क्वालीफाई कर लिया है।

विकास मंगोत्रा ​​ने 2022 में भी NEET क्वालीफाई कर लिया है और वो 90 के दशक की शुरुआत में डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन कुछ निजी कारणों से उन्होंने इंजीनियरिंग को चुना। NEET तो छोड़िए, उन्होंने 2 दशक पहले GATE या UPSC जैसी परीक्षाएं भी दी हैं