नेहा मर्डर केस की जांच CID के हाथ, स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई

Published
Neha Hiremath Murder Case
Neha Hiremath Murder Case

Neha Hiremath Murder Case: हुबली के नेहा मर्डर केस की जांच अब सीआईडी को सौंपी गई है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार ने हुबली के नेहा मर्डर केस की जांच सीआईडी को सौंपने का फैसला किया है। इसी के साथ एक स्पेशल कोर्ट का गठन भी किया जाएगा। बता दें इससे पहले नेहा मर्डर केस की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी।

हुबली के नेहा मर्डर केस को लेकर इस वक्त लोगों में काफी गुस्सा है। साथ ही लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्वाई की मांग कर रहे हैं। बता दें हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ ने अपनी बेटी की हत्या पर कहा था कि “मैं मांग करता हूं कि केस सीबीआई को दिया जाए।”