Nepal Bus Accident: नदी में गिरी पोखरा से काठमांडू जा रही बस, 40 यात्री थे सवार… अब तक 11 के मिले शव

Published
Nepal Bus Accident
Nepal Bus Accident

Nepal Bus Accident: मध्य नेपाल में शुक्रवार, 23 अगस्त को एक भारतीय यात्री बस के मर्सियांगडी नदी में गिर गई, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना तनहुन जिले के आइना पहाड़ा में हुई। सशस्त्र पुलिस बल नेपाल के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 कर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक लगभग 10 से 11 शव बरामद किए गए हैं।

गोरखपुर से यात्रियों को जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल (Nepal Bus Accident) गई एक भारतीय बस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। इस हादसे की जानकारी तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने दी है। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी मौके पर मौजूद हैं और सेना तथा सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। बस का नंबर यूपी एफटी 7623 बताया जा रहा है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Jaipur Road Accident: जयपुर में दो बसों की आपस में भिड़ंत, बच्चों की चीख पुकार के बाद मचा हड़कंप