इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा… जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन

Published
Hemant Soren

Hemant Soren: झारखंड विधानसभा चुनाव में JMM-कांग्रेस के गठबंधन जीत दर्ज की है. राज्य में एक बार फिर JMM-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार बनने जा रही है. मतलब हेमंत सोरेन एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस चुनाव के नतीजों से जहां सभी लोग हैरान हैं तो वहीं खुद सीएम सोरेन ने अपना सबसे कठिन चुनाव बताया है.

‘हमने अपना होमवर्क कर लिया था’

हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने बरहेट सीट से जीतने के बाद कहा, ‘हमने अपना होमवर्क कर लिया था. साथ ही अपने लक्ष्य भी निर्धारित कर लिए थे. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हम जनता तक अपना मैसेज पहुंचाने में सफल हो गए.

उन्होंने हमें बहुत करीब से देखा है- हेमंत

उन्होंने कहा, ‘लोगों ने देखा कि कैसे पिछले पांच साल में हम उनके साथ रहे, उन्होंने हमें बहुत करीब से देखा. जो मुद्दा मतदाताओं के दिमाग में चल रहा हो, हमने हमने हर उन सवालों के जवाब दिए हैं. इतना ही नहीं, हमने उन चीजों पर भी ध्यान केंद्रित किया जो बीजेपी गलत कर रही थी और इस बात पर जोर दिया कि हम क्या सही कर रहे हैं.’

महाराष्ट्र में मिली जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, झारखंड को लेकर कह दी बड़ी बात

दरअसल, इन पांच वर्षों की JMM सरकार के बीच हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कुछ महीने जेल में भी बिताए हैं. उस दौरान चंपाई सोरेन को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था. बाद में वो बागी हुए और कल्पना सोरेन राज्य की सियासत में एक्टिव हुईं. इस विधानसभा में हेमंत सोरेन के परिवार से चार लोग चुनावी मैदान में थे.

PM Modi Speech: महाराष्ट्र जीत के बाद मोदी का लाइव संबोधन BJP मुख्यालय से क्या बोले ? | PM Modi News

बरहेट सीट से हेमंत सोरेन को 95612 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार गमलियल हेम्ब्रम को 39791 वोटों के अंतर से हराया है. बीजेपी उम्मीदवार को इस चुनाव में 55821 वोट ही मिले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *