नई दिल्ली/डेस्क: चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के चलते इस दिशानिर्देश को जारी किया गया है.
वीडियोग्राफी बैन
दरअसल, हिन्दू धर्म के अनुसार चार धाम यात्रा आस्था और भक्ति का स्थान है. लेकिन अब यहां लोग आस्था के साथ-साथ एडवेंचर और सोशल मीडिया के लिए ज्यादा तादात में आ रहे हैं. इसी के चलते नए नियमों को लागू किया गया है.
नई गाइडलाइन जारी
गुरूवार को शासन की ओर से नई गाइडलाइन के तहत मंदिर के 50 मीटर के दायरे में रील्स बनाने पर पूरी तरह से बैन कर दिया है.
उत्तराखंड शासन ने कहा, “बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके लिए शासन- प्रशासन व्यवस्था बनाने का काम कर रहा है. लेकिन, कुछ लोग जो वीडियो शूट या रील्स बना रहे हैं, उससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. लोग उन्हें देखने के लिए भीड़ लगाकर एक ही जगह एकत्रित हो रहे हैं, जिससे यात्रियों को दर्शन-पूजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए चार धाम यात्रा के मंदिरों के परिसर के 50 मीटर दायरे में रील्स या वीडियो शूट पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है.”
लेखक- वेदिका प्रदीप