SIM Card के नए नियम लागू, नहीं मानने पर होगी जेल

Published

नई दिल्ली/डेस्क: आज के लाइफस्टाइल मोबाइल के बिना रहना लगभग नामुमकिन हो गया है। ऐसा कोई काम नहीं जो आप अपने मोबाइल से न कर सके। अब ऐसे में सरकार नकली सिम से जुड़े घोटालों और धोखाधड़ी से निपटने के लिए 1 दिसंबर 2023 से नए नियम लागू करने वाली है। और अगर आप इन नियमों को तोड़ते हैं तो आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल भी हो सकती है।

अब सिम कार्ड डीलर को रिफिकेशन की प्रोसेस से गुजरना होगा और सिम कार्ड बेचते समय registration भी कराना होगा, पुलिस वेरिफिकेशन के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर जिम्मेदार हैं। इसे न मानने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।

अब आप सिर्फ बिजनेस कनेक्शन के जरिए ही थोक में सिम कार्ड ले पाएंगे।और सामान्य यूजर्स अभी भी एक आईडी पर 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं। और एक सिम कार्ड बंद करने के बाद, वह नंबर 90 दिनों की अवधि के बाद ही किसी अन्य व्यक्ति के लिए लागू होगा। साथ ही जिन SIM Vendors ने 30 नवंबर तक Registration नहीं कराया होगा, उन्हें 10 लाख रुपये तक जुर्माना देना होगा और जेल की हवा भी खानी पढ़ सकती है।

लेखक: करन शर्मा