चित्तौड़गढ़ l जिले की कांग्रेस में चल रही अंदरूनी खींचतान के बीच आज चित्तौड़गढ़ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया. शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत सभापति संदीप शर्मा और बड़ी सादड़ी के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी, सरस डेयरी के चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष की रेस में सबसे आगे रहे प्रमोद सिसोदिया और एनएसयूआई टीम की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही.
लंबे इंतजार के बाद मिला जिला अध्यक्ष
आपको बता दें कि कई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सिर्फ आलाकमान की ओर से कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई. जिसमें लंबी मंत्रणा कशमकश और खींचतान के बाद कपासन पंचायत समिति प्रधान भैरूलाल चौधरी को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया. इस घोषणा के बाद चित्तौड़गढ़ में खींचतान शुरू हो गई.
दरअसल इसका प्रमुख कारण यह सामने आया है कि शुरुआत से लेकर घोषणा होने से पहले तक जिला अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे प्रमोद सिसोदिया गुट रहा. वहीं गुट की ओर से विरोध के स्वर मुखर होने लगे. जो अब खींचतान में बदल गई है और इसी के चलते शपथ ग्रहण के पूरे कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई और युवा कांग्रेस पदाधिकारी सहित कई कार्यकर्ता नदारद दिखाई दिए. जो कि चर्चा का विषय बना रहा.
शपथ ग्रहण के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष
वहीं शपथ ग्रहण के बाद नवनियुक्त भेरूलाल चौधरी ने भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य चित्तौड़गढ़ कांग्रेस को एक जाजम पर लाना है. साथ ही जो भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अंदर मतभेद है, उन्हें दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाकर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है.
(रिपोर्ट- गोपाल चतुर्वेदी)
(Also Read- केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे रायसिंहनगर, मृतक के परिजनों से की बातचीत)