Medical Entrance Exam NEET UG के पेपर लीक की खबर, NTA ने किया खंडन

Published

NEET UG Exam 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के आयोजन में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं। शिकायतों में NEET का प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं ऐसे में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा, NEET UG परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में गोपनीय सूचना के आधार पर एक FIR दर्ज की गई है।

बता दें पटना पुलिस ने 5 मई रविवार रात कई जगहों पर छापेमारी की। साथ ही मामले में कुछ लोगों से पूछताछ अभी भी की जा रही है। वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

वहीं NEET की परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पेपर लीक की खबरों का खंडन किया है। राजस्थान के सवाई माधोपुर में हिंदी मीडियम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम के पेपर बांटने की बात को स्वीकार किया है।

लेखक-प्रियंका लाल