Nigeria News: नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर और ट्रक की टक्कर से जबरदस्त ब्लास्ट, 48 लोगों की मौत, 50 मवेशी जिंदा जले

Published

Nigeria News: नाइजीरिया में 8 सितंबर को एक फ्यूल टैंकर और ट्रक की टक्कर से रविवार को जबरदस्त विस्फोट हो गया। हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई, और 100 से भी ज्यादा लोग जख्मी हो गए हें। वहीं 50 मवेशी जिंदा जल गए हैं। देश की आपातकालीन सेवा एजेंसी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के बाद 30 से ज्यादा लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

“हादसे में 50 से ज्यादा मवेशी जिंदा जल गए हैं”

नाइजर स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-अरब ने बताया, “फ्यूल टैंकर नाइजर राज्य के नॉर्थ-सेंटर में अगाई क्षेत्र में मवेशियों को भी ले जा रहा था। हादसे में 50 से ज्यादा मवेशी जिंदा जल गए हैं।” हादसे के बाद लोगों में काफी गुस्सा भरा हुआ है। वहीं नाइजर के गवर्नर मोहम्मद बागो ने लोगों से शांत रहने की अपील की है। साथ ही लोगों से यातायात के नियमों के पालन के लिए भी कहा है।