जम्मू-कश्मीर दौरे पर नितिन गडकरी, उच्च स्तरीय बैठक की करेंगे अध्यक्षता

Published
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

नई दिल्ली/डेस्क: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 17 जून यानी आज जम्मू और कश्मीर में अलग-अलग विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बता दें, इसकी जानकारी अधिकारियों ने 16 जून का दी थी।

इस बैठक के प्रमुख मुद्दों में अमरनाथ यात्रा मार्ग की तैयारियों और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति पर चर्चा शामिल है, जिससे पवित्र गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। यह यात्रा 29 जून से शुरू होकर 52 दिनों तक चलेगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी।

बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नितिन गडकरी द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली जम्मू-कश्मीर की यात्रा होगी।

लेखक-प्रियंका लाल