देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

Published

नई दिल्ली/डेस्क: देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज (20 मार्च) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

इन 102 सीटों में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के मुताबिक, नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है. वहीं, नॉमिनेशन पेपर्स की स्क्रूटनी 28 मार्च को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी डेट 20 मार्च निर्धारित की गई है.

बिहार में त्योहार के चलते शेड्यूल में बदलाव किया गया है. यहां नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 मार्च निर्धारित की गई है. स्क्रूटनी 30 मार्च को होगी. बिहार के कैंडिडेट अपना नाम 2 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे.

लेखक: इमरान अंसारी