World Cup 2023: मैक्सवेल ही नहीं, इंजमाम, हर्शल और कपिल देव ने भी वनडे क्रिकेट में खेली हैं अविश्वसनीय पारियां

Published

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बनाकर टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ जोरदार जीत दिलाई। अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारुओं का स्कोर 7 विकेट पर 91 रन था। इसके बाद मैक्सवेल ने आठवें विकेट के लिए 202 रन की नाबाद बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

मैक्सवेल को खेलता देख लोगों को आई कपिल देव की याद!

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब क्रिकेट के प्रेमियों ने ग्लेन मैक्सवेल को जब खेलते हुए देखा, तो क्रिकेट प्रेमियों को भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की 175 रनों की नाबाद पारी की याद आ गई। ग्लेन मैक्सवेल की तरह कपिल देव ने भी 1983 विश्व कप में भारतीय टीम को हार से बाहर निकाला था। जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का स्कोर 5 विकेट पर 17 रन था। उस समय कपिल देव छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे।

कप्तान कपिल देव ने 138 गेंदों में 175 रन बनाए। उन्होंने 16 चौके और 6 छक्के लगाए। उन्हें विकेटकीपर सैयद किरमानी का अच्छा साथ मिला। उन्होंने नाबाद 24 रन बनाए कपिल देव की 175 रनों की पारी के दम पर भारत ने 8 विकेट पर 266 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे को 235 रन पर रोककर मैच जीत लिया।

हर्शल गिब्स ने 175 रनों की पारी खेली

ऐसी ही एक यादगार पारी दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओपनर हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने 111 गेंदों पर 175 रन बनाए थे। जोहान्सबर्ग में हुए इस मैच में 99.5 ओवर में 872 रन बने। यह ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका द्विपक्षीय सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच था। इसमें रिकी पोंटिंग ने 105 गेंदों पर 165 रन बनाए। इसकी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट पर रिकॉर्ड 434 रन बनाए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार बल्लेबाजी की। गिब्स और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 187 रन की साझेदारी की। इसके बाद वह 32 ओवर में 4 विकेट पर 299 रन तक पहुंच गए। इसके बाद विकेटकीपर मार्क बाउचर ने नाबाद 50 रन बनाकर टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। इस मैच में गिब्स ने 175 रन बनाए।

इंजमाम की 60 रन की विस्फोटक पारी

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 37 गेंदों में 60 रन बनाकर रातोंरात स्टार बन गए। कप्तान इमरान खान ने 22 वर्षीय इंजमाम के लिए चयन समिति से नाता तोड़ लिया था। बता दें कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंजमाम अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरें। न्यूजीलैंड के खिलाफ 263 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने टीम को 4 विकेट पर 140 रन से खींचकर जीत दिलाई थी।