Amit Shah Fake Video case: 8 राज्यों के 16 लोगों को नोटिस जारी, तेलंगाना के CM के साथ सभी से आज हो सकती है पूछताछ

Published
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amit Shah Fake Video case: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस ने दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। वहीं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट ने अब तक आठ राज्यों के 16 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेज दिया है। बता दें 29 अप्रैल सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ सभी को एक मई सुबह 10:30 बजे द्वारका स्थित आईएफएसओ के ऑफिस में बुलाया गया है।

क्या है पूरा मामला?
बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कथित रूप से छेड़छाड़ कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को आरक्षण खत्म करने का बयान बना दिया गया। बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बयान में कहा था कि राज्य में मुसलमानों के लिए कोटा खत्म कर देंगे। इस वीडियो में छेड़छाड़ कर सभी आरक्षण खत्म करने की बात कही गई।

लेखक- प्रियंका लाल