लोकसभा की कार्यवाही में अब नहीं लगेंगे नारे, स्पीकर ओम बिरला ने नियम में किया संशोधन

Published
Lok Sabha Speaker Amends Oath Rule
Lok Sabha Speaker Amends Oath Rule

Lok Sabha Speaker Amends Oath Rule: लोकसभा के कुछ सदस्यों द्वारा शपथ के दौरान नारेबाजी करने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने नियम में संशोधन कर दिया है। नियम के अनुसार, निर्वाचित सांसद सदन के सदस्य के रुप में शपथ लेते समय कोई भी अतिरिक्त टिप्पणी नहीं किया जा सकता।

क्या है नया नियम?

ओम बिरला ने सदन के कामकाज से जुड़े कुछ मामलों को विनियमित करने के लिए अध्यक्ष के निर्देशों में निर्देश-1 में एक नया खंड जोड़ा गया है, जो नियमों का हिस्सा का नहीं था। निर्देश-1 में किए गए संशोधन के मुताबिक, नया खंड-3 अब यह कहता है कि जब एक सदस्य शपथ ले रहा होगा और उस पर हस्ताक्षर करेगा तो किसी नए शब्द या अभिव्यक्ति का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा यानी कोई टिप्पणी नहीं करेगा।

क्यों लिया गया यह फैसला

बता दें कि यह संशोधन पिछले सप्ताह शपथ लेते समय कोई सदस्यों द्वारा जय संविधान और जय हिंदू राष्ट्र जैसे नारे लगाने की वजह से किया गया है। वहीं एक सदस्य ने तो जय फलस्तीन का नारा भी लगा दिया था, जिसपर कई सदस्यों ने आपत्ति जताई थी।

लेखक: रंजना कुमारी