उमेश पाल हत्याकांड में एनकाउंटर की शुरूआत, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक आरोपी

Published
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बीते दिनों सदन में काफी नराजगी भरे स्वर में बोले थे, ‘अपराधियों को मिट्टी में मिला दूंगा।’ इसके बाद UP पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई। सोमवार को UP पुलिस ने उमेश पाल की हत्या में शामिल एक आरोपी को एनकाउंटर मार गिराया। हमले में जिस सफेद क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसे आरोपी अरबाज ही चला रहा था। जहां अरबाज का एनकाउंटर किया गया है, वो जगह उमेश पाल के घर से 2 किलोमीटर दूरी पर ही है।

नेहरू पार्क में हुई पुलिस से मुठभेड़

सोमवार को अरबाज बाइक से कहीं जा रहा था। मौके पर मुखबिरों से सुचना पाकर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसके बाद अरबाज धूमनगंज के नेहरू पार्क में छिप गया। पुलिस की क्राइम ब्रांच से पार्क के पास उसकी मुठभेड़ हो गई। उसने पुलिस पर गोली चलाई जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे दो गोली लगी। घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अतीक का करीबी था अरबाज

बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर की हत्या में शामिल जिस आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है, वह अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है। घटना के बाद हमले में इस्तेमाल की गई सफेद क्रेटा अतीक अहमद के घर के पास लावारिस अवस्था में मिली। जिसपर फ्रर्जी नंबर प्लेट लगा था। पुलिस ने इंजन और चेचिस नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगाया। अरबाज प्रयागराज के पूरामुफ़्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक मौके से दो आरोपी फरार हो गए। उनकी भी तलाश की जा रही है।

हमले में 7 शूटर थे शामिल

पुलिस की 10 टीम उमेश पाल और उसके गनर की हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है। इस हमले में 7 शूटर शामिल थे जिसमें से 2 अतीक अहमद के गैंग के बताए जा रहे हैं। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छानबीन व छापेमारी कर रही है। प्रयागराज से बाहर जाने वाले रास्तों पर पुलिस की कड़ी निगरानी ताकि आरोपी क्षेत्र से बाहर ना भाग जाएं।