अब 60 किलोमीटर तक नहीं लगेगा टोल, आधार कार्ड से बनेगा पास

Published
Image Source: Twitter/nitin_gadkari

अगर आप स्थानीय हैं यानी आपके शहर या गांव से कोई हाईवे गुजर रहा है तो आपको 60 KM तक की यात्रा के लिए कोई टैक्स नहीं देना होगा. और इसके लिए आपको एक पास दिया जाएगा जो आपके आधार कार्ड के जरिए बनेगा. अब ये बात दो साल पहले कही गई थी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में नितिन गडकरी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि हम टोल प्लाजा के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को आधार कार्ड देकर पास मुहैया कराएंगे. इसके अलावा मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि 60 किलोमीटर के अंदर सिर्फ एक टोल प्लाजा होगा और अगर कोई दूसरा टोल प्लाजा है तो उसे अगले 3 महीने में बंद कर दिया जाएगा.

नेटिजन्स अब पुराना वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि किसी को भी अपने घर से 60 किलोमीटर के अंदर किसी भी टोल बूथ पर टोल नहीं देना है. अब इसमें कोई शक नहीं है कि नितिन गडकरी जैसे दूरदर्शी नेता बहुत कम मिलते हैं, लेकिन ये बातें सिर्फ संसद में होती हैं और अच्छी लगती हैं. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.