अब इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के निशाने पर आए Gautam Gambhir, कहा- भारतीय क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं टीम के मौजूदा कोच

Published

नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भारतीय टीम के मुख्य कोच Gautam Gambhir और रिकी पोंटिंग के बीच चल रही खींचतान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

दबाव में शांत नहीं रह पाएंगे Gautam Gambhir : टिम पेन

Gautam Gambhir और रिकी पोंटिंग के बीच खींचतान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि पोंटिंग और गंभीर के बीच का पूरा विवाद यह दर्शाता है कि गंभीर दबाव में शांत नहीं रह पाएंगे. पेन ने कहा, मुझे यह पसंद नहीं आया, मुझे लगता है कि यह भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है, क्योंकि उनसे बस एक बहुत ही सरल सवाल पूछा गया था.

ये भी पढ़ें : कौन हैं वैभव सूर्यवंशी जो IPL ऑक्शन से पहले ही सुर्खियों में छाए, 13 की उम्र में ही कराया नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन

रिकी पोंटिंग की वाकालत करते हुए टिम ने कहा कि मुझे लगता है कि वह रिकी को अभी भी ऐसे खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं जिसके खिलाफ वह खेल रहे हैं, लेकिन रिकी अब एक कमेंटेटर हैं – उन्हें राय देने के लिए पैसे मिलते हैं, और उनकी राय बिल्कुल सही थी. विराट का प्रदर्शन खराब रहा है, यह बिल्कुल चिंता का विषय है. लेकिन मेरे लिए, भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता रोहित शर्मा की बल्लेबाजी नहीं है, विराट कोहली की बल्लेबाजी नहीं है, बल्कि उनके कोच और दबाव में शांत रहने की उनकी क्षमता है.

Gautam Gambhir भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ‘पूरी तरह फिट’ नहीं

बातचीत के दौरान टिम पेन ने टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का भी जिक्र किया और कहा कि कैसे उन्होंने अपने जुनून और ऊर्जा के जरिए टीम को बेहतरीन ऊर्जा दी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन फिट नहीं हैं. पेन ने कहा जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की पिछली दो सीरीज जीत रवि शास्त्री के नेतृत्व में हुई है.

क्या है गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग विवाद

दोनों टीम के पूर्व कप्तान के बीच चल रही खींचतान का यह मामला तब और बढ़ गया जब Gautam Gambhir ने पिछले पांच सालों में विराट कोहली के फॉर्म पर पोंटिंग की राय को पसंद नहीं किया. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गंभीर ने कहा, पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करनी चाहिए. हालांकि पोंटिंग ने जल्द ही इसपर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.