TTE’s Go Digital in Mumbai: रेल यात्रियों से टीटीई अब सीधे नहीं वसूल पाएंगा जुर्माना, रेलवे ने निजात किया YONO App, जानिए…

Published

नई दिल्ली डेस्क: सेंट्रल रेलवे की ओर से 19 जुलाई की सुबह एक ट्वीट ने खुलासा किया है कि मुंबई में यात्रा जुर्माना अब टीटीई द्वारा डिजिटल रूप से लिया जाएगा। यानी अब यात्रियों से वसूला जाने वाला जुर्माना ‘एसबीआई योनो ऐप’ के जरिए लिया जाएगा।

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को भारतीय स्टेट बैंक के YONO (You Only Need One) ऐप के जरिए जुर्माना देना होगा। एप्लिकेशन मुंबई के सभी टीटीई और टिकट-चेकिंग स्क्वाड को प्रदान कर दिया गया है। यह YONO ऐप बैंक ग्राहकों को UPI सुविधाएं प्रदान करता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *