राम मंदिर में हुए जलभराव पर सामने आए निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, बताया असल कारण

Published

Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर की छत टपकने और गर्भगृह में पानी भरने को लेकर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के दावे के बाद राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा का बयान सामने आया है। नृपेंद्र मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि “कुछ लोग भगवान राम के मंदिर के निर्माण को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। जबकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है।”

बिजली के पाइपलाइन से आ रही है पानी

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में लगी बिजली की पाइप से भर पानी ही नीचे आया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के मैंने इसका निरीक्षण किया और मुझे कोई रिसाव नहीं मिला। साथ ही, आप सभी जानते हैं कि गुरुमंडप की छत अभी तैयार नहीं हुई है। गुंबद का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। इसलिए, हमने वहां एक सुरक्षा परत जोड़ी है। इसे लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की गई थी।”

लेखक – आयुष राज