NSG hub in Ayodhya: यूपी के अयोध्या में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी NSG हब बनाया जाएगा। कश्मीर में पिछले तीन दिनों से हो रहे आतंकी हमले के बाद से देश भर में संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।
सुरक्षा पर उठ रहे हैं सवाल
अब अयोध्या इस क्रम में सबसे अधिक चर्चा में आ चुका है। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के बाद से ही लगातार यहां की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर अब पुख्ता इंतजाम किया गया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
NSG हब बनाने की योजना
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को किया गया था , जिसके बाद से ही वहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का इंतजाम किया जा रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से अयोध्या में एनएसजी हब बनाने की योजना बनाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, NSG हब में ब्लैक कैट कमांडो को तैनात किया जाएगा।
लेखक: रंजना कुमारी