राम की नगरी अयोध्या में बनेगा NSG हब, ब्लैक कैट कमांडो होंगे तैनात

Published

अयोध्या: केंद्र सरकार ने रामनगरी अयोध्या में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) हब स्थापित करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। यह कदम किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए उठाया गया है। NSG के ब्लैक कैट कमांडो इस हब में तैनात होंगे, जिससे अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, NSG की एक टीम 17 जुलाई को अयोध्या आने की तैयारी में है। यह टीम 4 दिनों तक अयोध्या में ही रहेगी और 20 जुलाई तक राम जन्मभूमि और आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा का जायजा लेगी। इस दौरान टीम विभिन्न सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करेगी और जरूरी कदम उठाएगी।

NSG हब की स्थापना से रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुरक्षा का अहसास होगा। ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती से किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने यह फैसला अयोध्या के महत्व को देखते हुए लिया है, ताकि यहां की सुरक्षा और पुख्ता किया जा सके।