NEET UG Revise Result: NTA ने जारी किया नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट, यहां देख सकते हैं रिजल्ट

Published

NEET UG Revise Result: NEET UG पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब एनटीए ने नीट का संशोधित फाइनल रिजल्ट जारी दिया है। इसके साथ ही काउंसलिंग की भी नई तारीख जल्द घोषित होने की संभावना जताई है। बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा था कि नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट दो दिनों के भीतर जारी किया जाएगा। लेकिन अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नीट परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर रिजल्ट को देख सकते हैं।

44 टॉपर्स की बदलेगी रिजल्ट से रैंक(NEET UG Revise Result)

आपको बता दें कि जानकारी दे दें कि इस संशोधित फाइनल रिजल्ट से 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट बदल जाएगी। जिसमें 44 NEET UG 2024 टॉपर्स भी शामिल हैं, जिन्हें प्रश्न के लिए ग्रेस मार्क दिए गए थे। इसके बाद यानी नीट यूजी के संशोधित फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) और राज्य काउंसलिंग निकाय यूजी मेडिकल एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर देगा।