नई दिल्ली/डेस्क: इस साल अक्टूबर में वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होगा। इस बार वनडे विश्व कप भारत में खेला जाएगा। जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आज टीम इंडिया का एलान करने वाला है।
जानकारी के अनुसार, चयनकर्ताओं ने इसको लेकर 15 खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर दिए है। फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप खेल रही है। एशिया कप से पहले चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया था कि, जो टीम एशिया कप में खेल रही है लगभग वहीं टीम विश्व कप में खेलेगी। हालांकि, विश्व कप में एक या दो बदलाव देखने को मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की
वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाजी के रूप में कप्तान रोहित शर्मा का साथ देंगे शुभमन गिल। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इसके अलावा दो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन शामिल होंगे। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल देखने को मिलेंगे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव मौजूद होंगे।
वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया एशिया कप खेल रही है। एशिया कप भी इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले खुद को और ज्यादा बेहतर करने का अच्छा मौका है।
टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी चोट के बाद मैदान पर लौटे है। जिनके लिए एशिया कप काफी अहम है। एशिया कप के बाद और विश्व कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।
वनडे विश्व कप के लिए ये हो सकती है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
लेखक- विशाल राणा