Odisha Crime News: ओडिशा के बोलांगीर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसने एक बार फिर मानवता को शर्मसार करके रख दिया है. दरअसल यहां एक जनजातीय युवती के पीटा गया और फिर मानव मल उसके मुंह पर फेंक दिया गया. इतना ही नहीं ये मल युवती को खिला तक दिया गया. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है. वहीं आरोपित युवक फरार है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बोलांगीर के बंगामुंडा थाने के जुराबाँधा गांव की है. जहां 16 नवम्बर को एक अभय बाग़ नाम का गैर जनजातीय युवक ट्रैक्टर चला रहा था. इसी दौरान उसने ये ट्रैक्टर एक जनजातीय युवती के खेतों में खड़ी फसल पर चढ़ा दिया. ऐसे में जब युवती ने इसका विरोध किया तो अभय बाग़ हिंसक हो गया.
युवती को खिलाया मानव मल
इसके बाद उसने युवती के साथ मारपीट करना चालू कर दिया. ऐसे में उसने युवती को बचाने आई एक और महिला के साथ भी मारपीट की. इस दौरान बाग ने जमीन पर गिरा मानव मल उसके मुंह पर फेंक दिया. (Odisha Crime News) इससे बुरा तब हुआ जब उसने ये मल युवती के मुंह पर लगाने के साथ उसे खिला तक दिया.
अनाथ है पीड़िता
पीड़िता जो कि अनाथ है, वह अपनी छोटी बहन के साथ रहती है और मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती है. उसने अपनी थोड़ी-बहुत ज़मीन पर फसल उगाई थी, ताकि वह और उसकी बहन खुद को संभाल सकें. लेकिन हाल ही में अभय बाग द्वारा की गई एक हरकत ने उसकी जिंदगी को और भी कठिन बना दिया.
आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
अभय बाग के खिलाफ जनजातीय समाज ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस में केस दर्ज करवाई है. इस घटना को जनजातीय समाज का अपमान मानते हुए पुलिस ने अभय बाग पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है, लेकिन वह घटना के बाद से फरार है.
अभी तक पुलिस ने नहीं की कोई ठोस कार्रवाई
पुलिस ने अभय बाग की गिरफ्तारी के लिए दो टीम भेजी हैं. हालांकि, जनजातीय समाज ने आरोप लगाया है कि मामले को दर्ज हुए 4 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. अब समाज ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की धमकी दी है, यदि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता.