वाराणसी का 43वां दौरा करेंगे PM मोदी… 14 हजार करोड़ रुपये की देंगे सौगात

Published

नई दिल्ली/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 43वें दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां करीब 19 घंटे तक रुकेंगे. इस दौरान वह रोड शो निकालेंगे और जिले को 14 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे.

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में 44वें दौरे पर आएंगे. पीएम इस दो दिवसीय दौरे में रोड-शो समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. 23 फरवरी में काशी को 14316 करोड़ रुपए की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी 10 हजार 972 करोड़ रुपए की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3 हजार 344.07 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें हाईवे विस्तार, सिगरा स्टेडियम, अमूल प्लांट समेत कई हाईवे को हरी झंडी दिखाएंगे.

PM स्वतंत्रता भवन में सांसद प्रतियोगिता के मेधावियों से मुलाकात, सीर गोवर्धन में संत रविदास स्थल जाएंगे और करखियांव में जनसभा को संबोधित करेंगे.

इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 घाघरा ब्रिज वाराणसी खंड के पैकेज टू के चार लेन चौड़ीकरण 3191 करोड़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 सुल्तानपुर वाराणसी खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण 2935 करोड़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के वाराणसी कर्मनाशा सेतु खंड के मध्य छह लेन चौड़ीकरण 2143 करोड़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 35 वाराणसी हनुमना खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण 1248 करोड़
  • बनास काशी संकुल औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में मेसर्स बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के दुग्ध प्रसंस्करण इकाई 622 करोड़
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण 214.37 करोड़
  • एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से 600 टीडीपी अपशिष्ट से चारकोल प्लांट से वाराणसी हरित कोयला संयंत्र 200 करोड़
  • वाराणसी नगर के सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्रॉयरिटी वन के मरम्मत कार्य 108.53करोड़
  • सिगरा खेल स्टेडियम फेज वन का निर्माण कार्य 93.02 करोड़
  • पंचकोशी परिक्रमा यात्रा पांच पड़ाव कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर, कपिलधारा में पर्यटन विकास कार्य 39.22 करोड़
  • उत्तर रेलवे वाराणसी जौनपुर खंड के बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग संख्या 16 सी पर दो लेन आरओबी 35.10 करोड़
  • जगतपुर में बुनकरों के लिए सिल्क कपड़ा प्रिंटिंग के लिए सामान्य सुविधा केंद्र – 9.74 करोड़
  • यूपीसीडा एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण 6.38 करोड़
  • संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्य 32.72करोड़
  • वाराणसी में 10 धार्मिक यात्रा के लिए पावन पथ का पर्यटन विकास कार्य – 24.35करोड़
  • वाराणसी और अयोध्या में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से इलेक्ट्रिक कैटामरैन नौकाएं – 36करोड़
  • सीवेज पंपिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा ऑटोमेशन और ऑनलाइन एफ्लूएंट मॉनिटरिंग सिस्टम – 9.64करोड़
  • शहर के विभिन्न मार्ग पर वीडीए की ओर से प्रकाश व्यवस्था 3 की योजनाएं
  • पीएचसी उदयपुर शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य – 2.06 करोड़
  • इन 3344.07 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम
  • वाराणसी-रांची कोलकाता एक्सप्रेस वे पैकेज वन के छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण 1317 करोड़
  • भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट करखियावं निर्माण 1149 करोड़
  • बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के नए परिसर की स्थापना 432.75 करोड़
  • पांडेयपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण 150
  • बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग का निर्माण 147.39 करोड़
  • सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य 62.54 करोड़
  • भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेटी की स्थापना 20.48 करोड़
  • रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण कार्य 17.50 करोड़
  • ग्रामीण क्षेत्र में नादर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण 13 करोड़
  • भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से बलिया में त्वरित पांटून ओपनिंग तंत्र 11.11 करोड़

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *