नई दिल्ली/डेस्क: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महोबा नगर भगवामय हो गया है. खंभों में लगे भगवान राम के झंडे महोबा नगर की शोभा बढ़ा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर दर्जनों राम भक्त कीर्तन के माध्यम से शहर की मोहल्लों में घूम भगवान श्रीराम का गुणगान कर रहे हैं. महोबा का सुप्रसिद्ध देशावरी पान रामलला के पूजन के लिए दो संतो के माध्यम से अयोध्या भेजा गया है.
500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से सनातन धर्म के अनुयायियों में खुशी की लहर है. देश के प्रधानमंत्री सहित समूचे विश्व में रहने वाले तमाम सनातन धर्म को मानने वाले लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को अयोध्या पहुंच रहे है. महोबा का देशावरी पान भी इस पल का साक्षी बनने जा रहा है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक संतोष सिंह ने बताया कि यह महोबा वासियों के लिए गौरव का पल है कि यहाँ का देशावरी पान भगवान श्री राम के चरणों मे अर्पित किया जाएगा. जिले के सभी राम भक्त इस शुभावसर पर अपने घरों में दीपक जलाये. राम भजन और राम कीर्तन आदि में शामिल हो. तो वहीं अपने आस-पास के मंदिरों को सजाएं, वहां दीपक जलाएं और इस ऐतिहासिक पल को बड़ी धूमधाम से मनाएं.
लेखक: इमरान अंसारी