आतंकी निज्जर के लिए कनाडा की संसद में रखा गया एक मिनट का मौन

Published

नई दिल्ली/डेस्क: कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। जानकारी के मुताबिक, हाउस ऑफ कॉमन्स में पहले स्पीकर ग्रेग फर्गस ने निज्जर को लेकर शोक संदेश पढ़ा, उसके बाद सभी सांसदों से निज्जर के लिए मौन रखने का अनुरोध किया।

कनाडा ने भारत पर लगाया निज्जर की हत्या का इल्जाम

बता दें, पिछले साल कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का इल्जाम भारत पर लगाया था। जिसके परिणामस्वरूप भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव बढ़ गया था।

ट्रूडो ने भारत-कनाडा के संबंधों में सुधार की बात कही

कनाडा की तरफ से भारत पर लगाए आरोपों के बाद हाल ही में इटली के अपुलिया में G7 समिट के दौरान भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच हुई मुलाकात पर सभी की नजरें बनी हुई थीं। वहीं भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के बाद जस्टिन ट्रूडो ने दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की बात की थी। लेकिन वहीं कनाडा की संसद में हरदीप सिंह निज्जर के लिए दो मिनट का मौन लोगों के जहन में कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

लेकर-प्रियंका लाल