नोएडा: कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चलाए गए ‘ऑपरेशन प्रहार’ ने नशा माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. इस विशेष अभियान में 75 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 64 किलोग्राम गांजा और अन्य नशीले पदार्थों को कब्जे में लिया गया है.
इस मामले में नोएडा के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा ने न्यूज इंडिया से बात की और उन्होंने ऑपरेशन के बारे में बताया कि इस अभियान में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने जिले भर में छापेमारी की. जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ये गिरोह ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था.
उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस गिरोह में तीन महिलाएं भी शामिल थी, जो नशे के सामान की ऑनलाइन डिलीवरी करती थीं.
छात्रों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए जारी रहेगा ऑपेरशन प्रहार
जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा ने कहा, “ये गिरोह युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में धकेल रहा था. हम छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करेंगे.” उन्होंने बताया कि विशेष अभियान निरंतर जारी रहेंगे और स्कूल-कॉलेज के आस-पास विशेष निगरानी रखी जाएगी.
नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से साफ संकेत मिलता है कि पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ सख्त है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.