फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के बयान से विपक्ष और मुस्लिम समाज को मिला मैसेज

Published

नई दिल्ली/डेस्क: न्यूज़ इंडिया की तरफ से 17 जनवरी को संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस संवाद सम्मेलन को Dialogue@Newsindia24x7 का नाम दिया गया. जिसमें देश की सभी पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए. जिसमें एक नाम भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह का है. गिरिराज सिंह ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे विपक्ष को और देश में रहने वाले मुस्लिम समाज को एक मैसेज मिला.

“दिक्कत मुस्लिम कट्टरपंथी सोच से है”

गिरिराज सिंह से सवाल पूछा गया कि विपक्ष हमेशा से ही बीजेपी पर सवाल खड़ा करता है कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम ज्यादा करती है. इसका जवाब गिरिराज सिंह ने बड़े बेबाकी से दिया और कहा – न भारतीय जनता पार्टी को और न ही गिरिराज सिंह को मुसलमानों से कोई दिक्कत है. उन्होंने आगे कहा – दिक्कत मुस्लिम कट्टरपंथी सोच से है और ये सोच भारत के लिए घातक है.

उन्होंने पाकिस्तानी गवर्नर-जनरल जिन्ना को लेकर कहा – कुछ लोगों के अन्दर जिन्ना का जिन बैठ गया है और बार-बार डराने की कोशिश कर रहे है. बस हमें उनसे दिक्कत है. हमें मुसलमानों से कोई नफरत नहीं है.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *