Ganesh Aarti Controversy: CJI के घर गणपती पूजा में शामिल हुए पीएम तो विपक्ष ने किया हमला, अब मामले में नया खुलासा

Published
Ganesh Aarti Controversy : CJI के घर गणपती पूजा में शामिल हुए पीएम तो विपक्ष ने किया हमला, अब मामले में नया खुलासा

नई दिल्ली। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़(Ganesh Aarti Controversy ) के घर पर हुए गणपति पूजा समारोह में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान वो पूजा के बाद भगवान की आरती करते हुए भी नजर आए। CJI के घर पीएम की मौजूदगी को लेकर सियासत गरमा गई।

इसलिए पूजा में शामिल हुए थे पीएम

पीएम के पूजा में शामिल होने को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक CJI के घर में आयोजित गणेश पूजा को लेकर कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया था। इसमें राजनेताओं, अधिकारियों समेत सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज भी शामिल थे। पूजा में शामिल होने को पीएम को भी आमंत्रित किया गया था।

गणपती उत्सव में शामिल होने पर विपक्ष ने पीएम पर बोला हमला

शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने x पर पोस्ट कर कसा तंज

वहीं लोकप्रिय वकील इंदिरा जयसिंह ने पीएम और CJI के मुलाकात पर तंज कसा

इंदिरा जयसिंह ने पीएम के भेंठ को लेकर कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों के विभाजन को लेकर समझौता किया है। उन्होंने स्वतंत्रता का विश्वास खो दिया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित स्वतंत्रता के समझौते की निंदा करनी चाहिए।

-गौतम कुमार