बजट को विपक्ष ने बताया झुनझुना, कल करेगा विरोध प्रदर्शन

Published

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 द्वारा आज पेश किए गए बजट को लेकर सियासत अब तेज हो गई है। तमाम विपक्षी दाल मोदी सरकार पर हमलावर है। वहीं बजट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया ब्लॉक के फ्लोर लीडर्स (लोकसभा और राज्यसभा) की बैठक हुई। इस बैठक में इंडिया अलायंस के तमाम सांसद ने बजट को भेदभावपूर्ण बताया है । इसके साथ ही उनकी ओर से ऐलान किया गया कि कल, 24 जुलाई, सुबह संसद में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

केंद्रीय बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “इस वर्ष के केंद्रीय बजट द्वारा बजट की अवधारणा को पहले ही नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने अधिकांश राज्यों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया है। इसलिए INDIA गठबंधन की बैठक इसका विरोध कैसे किया जाए, इस पर हुई थी।”

लेखक – आयुष राज