तेज विकास अघाड़ी की पहुंच से बाहर… सिर्फ ब्रेक लगाने में की PhD… MVA पर PM मोदी का शिकंजा

Published
PM Modi Maharashtra Rally

PM Modi Maharashtra Rally: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. एक ओर जहां राजनीतिक पार्टियां जनता से लोकलुभावन वादे कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए निशाना साध रही हैं.

अघाड़ी की पहुंच से बाहर महाराष्ट्र का तेज विकास- PM मोदी

इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में महायुति उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे हैं. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए महा विकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी की पहुंच से बाहर है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि “पिछले 2.5 साल में आपने विकास की दोगुनी गति देखी है. आज महाराष्ट्र सर्वाधिक विदेशी निवेश वाला राज्य बन गया है. यहां नए हवाई अड्डे और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, और 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. चंद्रपुर के लोग वर्षों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया.”

अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी- PM मोदी

इसी के साथ पीएम मोदी ने (PM Modi Maharashtra Rally) कहा, “महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी की पहुंच से बाहर है. उन्होंने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी की है. कामों को अटकाना, लटकाना और भटकाने में कांग्रेस ने डबल पीएचडी की है. अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी…अघाड़ी यानी खिलाड़ी.” पीएम मोदी ने आगे कहा, “महाराष्ट्र में महायुति के साथ-साथ केंद्र में बीजेपी-एनडीए, इसका मतलब है महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार. ऐसे में महाराष्ट्र में होगी विकास की डबल रफ़्तार.”

यह भी पढ़ें- भारत को समय पर हथियार सप्लाई करने में नाकाम रहा रूस, जानें डिलीवरी में देरी की वजह