Pakistan AQI: देश में ठड़ के आगाज होते ही भारत के कुछ राज्यों में भारी धुंध के बीच प्रदूषण का भी खतरा तेजी से बढ़ जाता है. इस बीच इस प्रदूषण का असर पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है. यहां का पंजाब प्रांत इन दिनों वायु प्रदूषण से बुरी तरह बेहाल है.
इस बीच लगातार बढ़ते एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) (Pakistan AQI)को देखते हुए पंजाब सरकार ने लाहौर, मुल्तान जैसे स्मॉग से प्रभावित शहरों में हेल्थ इमरजेंसी लागू कार दी है. इसके अलावा प्रदूषण से निपटने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की पंजाब सरकार(Pakistan AQI) में सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने बीते दिन शुक्रवार को लाहौर में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मॉग का मुद्दा स्वास्थ्य संकट में बदल गया है. इससे निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाने बेहद ही जरूरी हो गए हैं. इसके अलावा मरियम ने पाकिस्तान में आने वाले पंजाब प्रांत की सरकार की 10 साल की जलवायु परिवर्तन नीति की भी घोषणा की. इसमें बाढ़, प्राकृतिक आपदाएं, पुनर्वास जैसे मुद्दे शामिल हैं.
लाहौर और मुल्तान में हालात बेहद ही गंभीर
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पंजाब की राजधानी लाहौर और मुल्तान में हालात बेहद ही गंभीर बने हुए हैं. यहां का एक्यूआई दो बार 2,000 से ऊपर जा चुका है. वहीं लाहौर खराब एक्यूआई के मामले में लगातार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर वन पर बना हुआ है.
लगाया गया तीन दिनों का लॉकडाउन
इस बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि मुल्तान और लाहौर में हफ्ते में तीन दिन- शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. यही नहीं, एक हफ्ते के लिए कंस्ट्रक्शन वर्क पर भी रोक रहेगी.
स्कूल रहेंगे बंद, बाजारों के लिए ये है नियम
इसके अलावा लाहौर और मुल्तान में हेल्थ इमरजेंसी लागू करते हुए स्कूल बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही दोनों ही जगहों पर रेस्तरां, दुकानों, बाजारों और शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में अब लाहौर और मुल्तान में रेस्तरां फिलहाल शाम 4 बजे तक ही खुले रहेगे. हालांकि टेकअवे सेवा रात 8 बजे तक चालू रहेगी.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में वोट जिहाद; 12 लड़कों के नाम पर खोले गए थे खाते, जांच में हुआ खुलासा!