नई दिल्ली। पाकिस्तान में रेलवे स्टेशन पर हुए एक बम विस्फोट (Pakistan Bomb Blast) में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 46 लोग घायल हुए है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह आतंकी हमला शनिवार को पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक भीड़भाड़ वाले क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुई.
विस्फोट में 21 लोगों की मौत 46 घायलों
विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब यात्री पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के खुलने से पहले प्लेटफार्म पर एकत्र हुए थे। क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मुहम्मद बलूच ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक संभावित आत्मघाती बम विस्फोट है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि विस्फोट में 21 लोग मारे गए हैं तथा अब तक 46 घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है। बलूच ने कहा कि पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है।
BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। यह इतना जोरदार था कि विस्फोट(Quetta Railway Station) से प्लेटफार्म की छत भी टूट गया तथा इसकी आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई। वहीं बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने दिए हमले की जांच के आदेश
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले(Pakistan Bomb Blast) की निंदा करते हुए इसे “निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयानक हमला ” करार दिया और तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी तेजी से नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं, इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।