जेल में रहने के बावजूद पाकिस्तान में इमरान खान का दबदबा कायम, नवाज को भी सुनाई देने लगी हार की आवाज

Published

Pakistan Election 2024 Updates: पाकिस्तान के चुनाव में इमरान खान की पार्टी के नेता आगे चल रहे हैं, भले ही वे जेल में हों। पीटीआई ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब नवाज सरीफ को भी हार की आवाज सुनाई देने लगी है।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं और चार प्रांतों में विधानसभाओं के लिए चुनाव हुआ है। इमरान खान समर्थित उम्मीदवार पीएमएल-ए को टक्कर दे रहे हैं। चुनाव आयोग ने इमरान खान की पार्टी की मान्यता को रद्द कर दिया है, ऐसे में इमरान खान समर्थित उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.।

पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने अब तक 5 सीटों पर जीत हासिल की है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने भी अपनी सीटें जीत ली हैं।

चुनाव नतीजों के मुताबिक पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने कई सीटों पर जीत हासिल की है। यहां कुछ सीटों की जीत की जानकारी है:

  • NA-25 (चारसद्दा): फजल मुहम्मद खान – 100,713 वोट
  • NA-195 (लारकाना): नज़ीर अहमद बुघियो – 133,830 वोट
  • NA-121 (लाहौर वी): वसीम कादिर – 78,703 वोट
  • NA-225 (थट्टा): सादिक अली मेमन – 140,773
  • PP-20 (चकवाल):  सुल्तान हैदर अली खान – 52,450 

चुनावी प्रक्रिया जारी है और अब तक कुछ सीटों पर नतीजे आए हैं। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 133 सीटें जीतनी होंगी।

लेखक: करन शर्मा