Pakistan News: पाकिस्तान में स्कूल वैन पर फायरिंग, दो बच्चों की मौत, 5 की हालत गंभीर

Published
Pakistan News
Pakistan News

Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज यानी 22 अगस्त को एक स्कूल की वैन पर बदमाशों ने हमला किया। शूटरों ने स्कूल वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें दो मासूम बच्चों ने अपनी जान गवा दी। जबकि 5 बच्चों की हालत नाजुक है। बता दें कि यह घटना लाहौर से करीब 400 किमी दूर अटूक जिले के ढेरी कोट इलाके में हुई है। पुलिस के अनुसार, स्कूल वैन बच्चों को उनके स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी, उसी दौरान कुछ शुटरों ने वैन पर फायरिंग कर दी।

मुख्यमंत्री ने लिया घटना का संज्ञान

पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी है कि क्या यह घटना आतंकवाद से जुड़ी है या फिर स्कूल वैन के ड्राइवर की किसी से दुश्मनी थी? बता दें कि घटना में गृह मंत्री मोहसिन नकवी और पाकिस्तान (Pakistan News) के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज ने घटना का संज्ञान लिया है और कहा है कि स्कूल वैन को निशाना बनाने के इस अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सीएम ने जल्द से जल्द शूटरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: Atchutapuram SEZ explosion: फार्मा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर PM मोदी ने जताया दुख, 2 लाख मुआवजा देने का ऐलान