Pakistan News: पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार इमरान खान की पार्टी PTI पर लगाने जा रही है प्रतिबंध

Published
शहबाज शरीफ और इमरान खान
शहबाज शरीफ और इमरान खान

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहबाज शरीफ की अगुवाई में पाकिस्तान सरकार जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। इसकी जानकारी सूचना मंत्री ने दी है।

पीटीआई पर लगने जा रहा है बैन

सूचना मंत्री अत्ता तरार ने आज (15 जुलाई) यानी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने जा रही है। इस संदर्भ में अब मामले को सुप्रीम कोर्ट के पास रेफर किया जाएगा।

पीटीआई के अस्तित्व को खत्म करना आवश्यक

सूचना मंत्री ने कहा कि अगर देश को सही दिशा में आगे बढ़ाना है तो पीटीआई के अस्तित्व को खत्म करना बहुत आवश्यक है। 9 मई के दंगे , विदेशी फंडिंग और साइफर केस को ध्यान में रखते हुए हमारा यह मानना है कि पीटीआई पर बैन लगाने के लिए विश्वसनीय सबूत मौजूद हैं।

पाक मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के सूचना मंत्री तरार ने कहा, “यह निर्णय 9 मई की घटनाओं में पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी की संलिप्तता और पीटीआई के पूर्व या वर्तमान नेताओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ पाकिस्तान के समझौते को विफल करने के प्रयासों के मद्देनजर लिया गया है।”

लेखक: रंजना कुमारी