नई दिल्ली। भारत अगले साल होने वाले Champions Trophy क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजे अपने पत्र में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है।
मीडिया रिपोर्ट में मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया यह हमारा रुख रहा है और इसमें बदलाव की कोई वजह नहीं है। हमने उन्हें पत्र लिखकर हमारे खेलों को दुबई में स्थानांतरित करने के लिए कहा है। जानकारों का कहना है कि BCCI ने पाकिस्तान को लेकर अपना रुख पर सरकार की सलाह पर कायम रखा है।
19 फरवरी से पाकिस्तान में खेला जाना है Champions Trophy
अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले 50 ओवरों के ICC इवेंट में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगी.चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। पिछले साल एशिया कप से पहले मेजबान पाकिस्तान के दबाव के बावजूद भारत अपने मैच श्रीलंका में ट्रांसफर करने में कामयाब रहा था।
कूटनीतिक गलियारों में Champions Trophy की चर्चा
गौरतलब है कि Champions Trophy के लिए भारत के पाकिस्तान जाने की चर्चा कूटनीतिक गलियारों में भी सुनी गई। पिछले महीने इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार के बीच हुई बैठक के बाद दोनों देश के बीच क्रिकेट की सामान्य स्थिति लौटने की उम्मीदें जगी थीं।
ये भी पढ़ें ; पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़े का माप, उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने पारित किया प्रस्ताव
दोनों देश के बीच 2015 के बाद से इस स्तर की पहली सीधी बातचीत थी। इस सौहार्दपूर्ण बैठक के बाद, ऐसा लग रहा था कि रिश्तों में सुधार हो रहा है और क्रिकेट संबंधों की बहाली की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के गृह मंत्री सैयद मोहसिन रजा नकवी, जो पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं, भी इस बारे में जानकारी दे रहे थे।
भारत ने 2008 एशिया कप में किया था पाकिस्तान का दौरा
ज्ञात हो कि पीसीबी भी भारत को सीमा पार जाने के लिए मनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा था। पाकिस्तान बोर्ड ने बीसीसीआई को यह विकल्प दिया था कि उनकी टीम हर मैच के बाद भारत लौट आए। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ज्ञात हो कि हाल ही में पाकिस्तान ने इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेज़बानी की है। पिछली बार भारत ने 2008 एशिया कप में पाकिस्तान का दौरा किया था।