7 साल बाद भारत की धरती पर खेलेगी पाकिस्तानी टीम, जानिये पूरा शेड्यूल

Published

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। यही कारण हैं कि सभी टीमें भारत की धरती पर पहुंचने लगी हैं। 29 सितंबर को पाकिस्तान अपना पहला वार्म अप मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। जिसके लिए पाकिस्तान की टीम बुधवार की देर शाम हैदराबाद पहुंच चुकी है। कप्तान बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को कड़ी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया गया।

7 साल बाद भारत की पिच पर दिखेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

बता दें कि ऐसा 7 साल बाद होगा जब पाकिस्तानी टीम भारत में कोई क्रिकेट मैंच खेलने पहुंची है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी। बाबर आजम की जब अपनी टीम के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे तो लोगों में टीम के लिए क्रेज दिखाई दिया। कई लोगों ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ सेल्फी ली, तो वहीं खिलाड़ियों को भगवा रंग की शॉल पहनाकर उनका स्वागत भरतीय अंदाज में किया गया।

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का शेड्यूल

  • 29 सितंबर पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (वार्म अप मैच)
  • 3 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (वार्म अप मैच)
  • 6 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स
  • 10 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  • 14 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम भारत
  • 20 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 23 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
  • 27 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
  • 31 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

वर्ल्ड कप के लिए बाबर की सेना

वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तान ने जिन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। उनके नाम निम्न प्रकार हैं- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, ओसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद वसीम