Paris Olympic 2024 5th August Schedule: भारत की झोली में मेडल आने की उम्मीद, लक्ष्य सेन खेलेंगे कांस्य पदक मैच 

Published

Paris Olympic 2024 5th August Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है। भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक 3 मेडल जीते हैं। बीता दिन यानी 4 अगस्त रविवार का दिन भारतीयों के लिए मिलाजुला सा रहा है। एक तरफ जहां खुशी मिली तो वहीं दूसरी तरफ निराशा भी हाथ लगी। 4 अगस्त रविवार को बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं। वहीं लक्ष्य सेन भी बैडमिंटन में अपना सेमीफाइनल मैच हार गए। लेकिन अभी लक्ष्य सेन का सफर समाप्त नहीं हुआ है। वह आज इस इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत सकते हैं। ऐसे में जानते हैं, पेरिस ओलंपिक 2024 में 5 अगस्त का शेड्यूल क्या रहेगा?

व्यायाम (Athletics)

  • दोपहर 3:57 बजे – महिलाओं की 400 मीटर हीट 5 – किरण पहल
  • रात 10:50 बजे – पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ हीट 2 – अविनाश साबले

बैडमिंटन (Badminton)

  • शाम 6:00 बजे – पुरुष एकल कांस्य पदक मैच – लक्ष्य सेन बनाम ली ज़ी जिया (एमएएस)

नाव चलाना (Sailing)

  • दोपहर 3:45 बजे – महिलाओं की धिंगी दौड़ 9 – नेथ्रा कुमानन
  • शाम 4:53 बजे महिलाओं की धिंगी दौड़ 10 – नेथ्रा कुमानन
  • शाम 6:10 बजे – पुरुषों की धिंगी दौड़ 9 – विष्णु सरवनन
  • शाम 7:15 बजे – पुरुषों की डोंगी दौड़ 10 – विष्णु सरवनन

शूटिंग (Shooting)

  • दोपहर 12:30 बजे – स्कीट मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन – अनंतजीत सिंह नरूका/माहेश्वरी चौहान
  • शाम 6:30 बजे – स्कीट मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच (क्वालीफिकेशन के आधार पर) – अनंतजीत सिंह नरूका/माहेश्वरी चौहान
  • कांस्य पदक मैच के बाद – स्कीट मिश्रित टीम स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – अनंतजीत सिंह नरूका/माहेश्वरी चौहान

टेबल टेनिस (Table tennis)

  • दोपहर 1:30 बजे – महिला टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 – भारत बनाम रोमानिया

कुश्ती (Wrestling)

  • शाम 6:30 बजे – महिलाओं का 68 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 – निशा दहिया बनाम टेटियाना एस रिज़खो (यूकेआर)
  • शाम 6:30 बजे के बाद – महिलाओं के 68 किग्रा क्वार्टर फाइनल – (क्वालीफिकेशन के आधार पर)
  • देर रात 12:30 बजे (6 अगस्त) – महिलाओं के 68 किग्रा सेमीफाइनल – (क्वालीफिकेशन के आधार पर)