Paris Olympic 2024 7th August Schedule: 6 अगस्त को स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, जानें 7 अगस्त का शेड्यूल

Published

Paris Olympic 2024 7th August Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 12वां दिन है। 6 अगस्त का दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन राउंड में काफी सुर्खियां बटोरीं। वहीं, पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचा है। भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ओलंपिक में फाइनल मैच का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं हैं। ऐसे में जानते हैं, 7 अगस्त का शेड्यूल।

एथलेटिक्स (Athletics)

  • सुबह 11:00 बजे – मिश्रित मैराथन रेस वॉक रिले – सूरज पंवार-प्रियंका गोस्वामी
  • दोपहर 1:35 बजे – पुरुषों की ऊंची कूद योग्यता – सर्वेश कुशारे
  • दोपहर 1:45 बजे – महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड 1 – ज्योति याराजी
  • दोपहर 1:55 बजे – महिला भाला फेंक योग्यता – अन्नू रानी
  • रात 10:45 बजे – पुरुषों की ट्रिपल जंप योग्यता – अब्दुल्ला अबूबकर और प्रवीण चित्रवेल
  • देर रात 1:13 बजे (8 अगस्त)- पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल – अविनाश साबले

गोल्फ़ (Golf)

  • दोपहर 12:30 बजे – महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1 – अदिति अशोक और दीक्षा डागर

टेबल टेनिस (Table Tennis)

  • दोपहर 1:30 बजे – महिला टीम क्वार्टर फाइनल – टीम इंडिया बनाम जर्मनी

कुश्ती (Wrestling)

  • दोपहर 2:30 बजे – महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 – एंटीम पंघाल बनाम ज़ेनेप येटगिल (टीयूआर)
  • शाम 4:20 बजे – महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल (क्वालीफिकेशन के आधार पर)
  • रात 10:25 बजे – महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर)
  • देर रात 12:30 बजे (8 अगस्त) – महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा स्वर्ण पदक मैच – विनेश फोगाट बनाम सारा हिल्डेब्रांट (यूएसए)

वेटलिफ्टिंग (Weightlifting)

  • रात 11:00 बजे – महिला 49 किग्रा – मीराबाई चानू