Paris Olympic 2024 8th August Schedule: जैवलिन फाइनल में नीरज चोपड़ा पर होंगी सभी की नज़रें, भारत की झोली में 2 मेडल आने की उम्मीद

Published

Paris Olympic 2024 8th August Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 13वां दिन है। बीता दिन भारत के लिए काफी भारी रहा। दरअसल बीते दिन भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट, जो महिलाओं के 50 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले के फाइनल में पहुंची थीं, उन्हें शरीर का वजन बढ़ने के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद कुश्ती में स्वर्ण पदक की उम्मीद लगाए बैठे भारतीय प्रशंसकों का दिल टूट गया। लेकिन इस बीच सभी ने स्टार पहलवान विनेश फोगाट को जमकर सपोर्ट किया और उन्हें हौसला दिया। पेरिस ओलंपिक 2024 के 12वें दिन पदक जीतने का जो सपना टूटा था आज वो स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और हॉकी टीम द्वारा पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में जानते हैं, 8 अगस्त का शेड्यूल क्या रहेगा?

एथलेटिक्स (Athletics)

  • दोपहर 2:05 बजे- महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज़ हीट 1 – ज्योति याराजी
  • दोपहर 11:55 – पुरुष भाला फेंक फाइनल – नीरज चोपड़ा

गोल्फ (Golf)

  • दोपहर 12:30 बजे – महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 – अदिति अशोक और दीक्षा डागर

हॉकी (Hockey)

  • शाम 5:30 बजे – पुरुषों का कांस्य पदक मैच – भारत बनाम स्पेन

कुश्ती (Wrestling)

  • दोपहर 2:30 बजे – पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 – अमन सेहरावत बनाम व्लादिमीर ईगोरोव (एमकेडी)
  • दोपहर 2:30 बजे – महिला फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 – अंशू मलिक बनाम हेलेन मारौलिस (यूएसए)
  • शाम 4:20 बजे – पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल (क्वालीफिकेशन के आधार पर)
  • शाम 4:20 बजे – महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल (क्वालीफिकेशन के आधार पर)
  • रात 9:45 बजे – पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालीफिकेशन के आधार पर)
  • रात 10:25 बजे – महिलाओं की फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफ़ाइनल (योग्यता के आधार पर)