Paris Olympic 2024: PM मोदी ने मनु भाकर को दी बधाई, मनु ने कहा- “यह अहसास अवास्तविक है”

Published
Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से बात करने पर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा यह अहसास अवास्तविक है। मुझे बहुत अच्छा और खुशी महसूस हो रही है कि मैं हम सभी के लिए यह पदक जीत सकी, मैं बहुत खुश हूं।”

PM मोदी ने मनु भाकर से को दी बधाई

जीत हासिल करने के बाद पीएम मोदी ने मनु भाकर को बधाई दी इसपर मनु भाकर ने कहा कि “मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला। हमारी लंबी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बधाई दी। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है”

मनु भाकर ने कहा कि ओलंपिक में आने के पहले भी पीएम मोदी ने सबसे मुलाकात की थी। उन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाया था। इतना व्यस्त शेड्यूल होने के बाद भी उन्होने टाइम निकाला। अभी मेडल जीतने के बाद भी हमारी बात हुई। उन्होंने मुझे बधाई दी और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।