Paris Olympic 2024 29th July Schedule: 28 जुलाई को भारत ने जीता अपना पहले मेडल, जानें आज का शेड्यूल

Published

Paris Olympic 2024 29th July Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो चुकी है। भारत को अपना पहला मेडल 28 जुलाई रविवार को मिला। भारत को पहला मेडल महिला शूटर मनु भाकर ने दिलाया। शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं 29 जुलाई यानी आज उम्मीद है कि भारत एक या दो नहीं ब्लकि आज गोल्ड मेडल अपने नाम कर सकता है। इनमें व्यक्तिगत दो मेडल शूटिंग में आ सकते हैं, और एक तीरंदाजी में आ सकता है। जानते हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का 29 जुलाई का शेड्यूल क्या रहेगा।

बैडमिंटन

समयइवेंटखिलाड़ी
दोपहर 12 बजे सेपुरुष युगल (ग्रुप चरण)सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल
दोपहर 12:50 बजे सेमहिला युगल (ग्रुप चरण)अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा
शाम 5:30 बजे सेपुरुष एकल (ग्रुप चरण)लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी

निशानेबाजी

समयइवेंटखिलाड़ी
दोपहर 12:45 बजे से10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशनमनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 1:00 बजे सेपुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशनपृथ्वीराज तोंडईमान
दोपहर 1:00 बजे से10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनलरमिता जिंदल
दोपहर 3:30 बजे से10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनलअर्जुन बाबुता

हॉकी

समयइवेंटखिलाड़ी
शाम 4:15 बजे सेपुरुष पूल बी मैचभारत बनाम अर्जेटींना

टेबल टेनिस

समयइवेंटखिलाड़ी
दोपहर 12:30 बजेवुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 32मनिका बत्रा बनाम पृथिका पावाडे

आर्चरी

समयइवेंटखिलाड़ी
शाम 6:31 बजेमेंस टीम क्वार्टरफाइनलधीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव
शाम 7:17 बजे सेमेंस टीम सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर)धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव
रात 8:18 बजेमेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर)धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव
रात 8:41 बजेमेंस टीम गोल्ड मेडल मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर)धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव