Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में दीपिका को मिली हार

Published
Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी को पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ दीपिका फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई है। बता दें कि दीपिका को क्वार्टर फाइनल में मैच में कोरिया की सू योन नैम ने 4-6 से हराया। इस हार के साथ ही अब दीपिका का ओलंपिक (Paris Olympics 2024) अभियान भा समाप्त हो गया।

दीपिका कुमारी सेमीफाइनल से बाहर

दीपिका कुमारी सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही। दीपिका ने पहले गेम में पहला शॉट 9 और दूसरा 10 और तीसरा 9 पर लगाया, जबकि उनके विरोधी ने पहले सेट 10 और दूसरा 8 और तीसरा 8 लगाया। इस सेट को दीपिका ने 28-26 से जीता। दूसरे गेम में कोरियाई खिलाड़ी ने पहला शॉट 9, दूसरा शॉट 9 और तीसरा शॉट 8 लगाया। दीपिका ने पहला शॉट 10, दूसरा शॉट 6 और तीसरा शॉट 8 लगाया और 28-25 से हार गईं।

तीसरे गेम में दीपिका ने पहला शॉट 10, दूसरा शॉट 9 और तीसरा शॉट 10 लगाया। वहीं, कोरियाई खिलाड़ी ने पहला शॉट 10, दूसरा शॉट 10 और तीसरा शॉट 9 लगाया। इसी के साथ दीपिका ने 29-28 से मैच जीता। चौथे गेम में कोरियाई खिलाड़ी ने पहला शॉट 10, दूसरा शॉट 9 और तीसरा शॉट 10 लगाया। तो वहीं दीपिका ने पहला शॉट 10, दूसरा शॉट 7 और तीसरा शॉट 10 लगाया। इसके साथ ही दीपिका को इस सेट से 27-29 से हार का सामना करना पड़ा।

निर्णायक गेम में दीपिका को मिली हार

पांचवे गेम में दीपिका ने पहला शॉट 9, दूसरा शॉट 9 , तीसरा शॉट 9 लगाया। कोरिया खिलाड़ी ने पहला शॉट 10, दूसरा शॉट 9 और तीसरा शॉट 10 लगाया। इस सेट को दीपिका 28-29 से हारी। इससे पहले दीपिका का मुकाबला 1/8 एलिमिनेशन राउंड मैच में जर्मनी की मिशेल क्रॉपेन से हुआ, जहां दीपिका ने 6-4 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन वो क्वार्टर फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी को हरा नहीं पाई और आउट हो गई।

यह भी पढ़ें: Olympic 2024: ओलंपिक में दिखा रोमांस, गोल्ड मेडल जीतने के बाद हुआंग कियोंग के बॉयफ्रेंड ने किया शादी के लिए प्रपोज