Paris Olympics 2024: आर्चरी में जगी पदक की उम्मीद, भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल के लिए की क्वालीफाई

Published

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज आर्चरी में भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें एक्शन में हैं। आर्चरी में महिला टीम ने क्वालीफिकेशन रैंकिंग राउंड में चौथा स्थान हासिल करके क क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आपको बता दें कि टीम साउथ कोरिया, चीन और मैक्सिको के बाद चौथे स्थान पर रही।

रैंकिंग राउंड में भारतीय महिला टीम की तिकड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया। दीपिका कुमारी, अंकिता भकत, भजन कौर ने सही निशाना लगाकर देश की उम्मीद जगा दी है । अंकिता का व्यक्तिगत स्कोर 666, वहीं भजन कौर का व्यक्तिगत स्कोर 659 और दीपिका कुमारी का व्यक्तिगत स्कोर 658 रहा है। इस तरह से भारत का कुल स्कोर 1983 रहा है और भारतीय महिला टीम चौथे स्थान पर रही है। क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना 28 जुलाई को फ्रांस या नीदरलैंड्स में से एक से हो सकता है। इसी दिन मेडल भी डिसाइड हो जाएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *