Paris Olympics 2024: जीत के बाद सरबजोत सिंह ने दिया अपना रिएक्शन, जानें क्या कहा

Published
सरबजोत सिंह
सरबजोत सिंह

Paris Olympics 2024: भारत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल जीत लिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया। इस जीत के बाद निशानेबाज सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के बाद कहा, “बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। आगे भी मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। हमारी मिक्सड टीम 2019 में बनी थी, हमने पहले भी साथ में कई मेडल जीते हैं।”

बता दें कि इन दोनों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने आठ राउंड जीते। वहीं कोरियाई जोड़ी सिर्फ पांच राउंड ही जीत सकी। इसके साथ ही वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।