Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक हुआ ख़त्म, अमेरिका और चीन के बीच मेडल टैली में हुई जोरदार टक्कर

Published

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का अब अंत हो गया है, इस बार ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया था जहां 11 अगस्त को ओलंपिक 2024 का आखिरी खेल खेला गया है । यह इवेंट महिलाओं के बास्केट बॉल का था, इस इवेंट में फ्रांस और अमेरिका की महिला बास्केट बॉल टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले ने आखिरी दिन ओलंपिक में अमेरिका के दबदबे का फैसला किया। दरअसल अमेरिका को इस ओलंपिक में चीन से मेडल टैली में काफी टक्कर मिली। आखिरी दिन तक दोनों देशों के बीच मेडल टैली पर उतार-चढ़ाव देखा गया।

पहले स्थान पर मेडल टैली में अमेरिका ने किया फिनिश

चीन के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 काफी शानदार रहा और उन्होंने इस बार ओलंपिक में दूसरे स्थान पर फिनिश किया है। चीन के पास ओलंपिक में इस बार कुल 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 बॉन्ज मेडल हैं। वहीं अमेरिका के पास 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल हैं। चीन के पास कुल मेडल की संख्या 91 है। वहीं अमेरिका ने 125 मेडल जीते हैं। आपको बता दें कि ओलंपिक में मेडल टैली की रैंकिंग गोल्ड मेडल के आधार पर होती है। जिस देश ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते होंगे उस देश को टॉप पर रखा जाता है।