संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश, सुरक्षाबलों ने मौके पर धर दबोचा, FIR हुई दर्ज

Published
Parliament Security Breach
Parliament Security Breach

नई दिल्ली डेस्क: संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। दरअसल 3 मजदूर फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करके संसद परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों ने पकड़ लिया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों के मुताबिक तीनों संसद भवन में गेट नंबर 3 से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उन्हें सीआईएसएफ के कर्मियों द्वारा पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

गिरफ्तार तीनों मजदूरों के खिलाफ FIR दर्ज

गिरफ्तार मजदूरों की पहचान कासिम, मोनिस और शोएब के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419/465/468/471/120B के तहर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। बता दें, ये पूरा मामला 4 जून की है। जिस दिन लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें यानी अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा था।

लेखक-प्रियंका लाल