Parliament Session 2024: हाथ में संविधान की कॉपी लिए संसद भवन के बाहर “INDIA” गठबंधन का विरोध प्रदर्शन

Published
INDIA alliance protests outside Parliament House
INDIA alliance protests outside Parliament House

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज यानी 24 मई से शुरू हो गया है। संसद सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने संसद के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। INDIA गठबंधन के सांसदों ने सदन के बाहर मार्च निकाला। मार्च के दौरान सांसदों के हाथ में संविधान की कॉपी भी थी। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत ब्लॉक नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

जयराम रमेश ने किया ट्वीट

वहीं कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि, “18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हो रहा है। इस अवसर पर जैसा कि सामान्य रूप से होता है, लोकसभा चुनाव में ज़बरदस्त व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करने वाले नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर ‘देश के नाम संदेश’ दिया। अपने संदेश में उन्होंने कुछ भी नया नहीं कहा।”

हमेशा की तरह विषय भटकाने वाली बात

“हमेशा की तरह विषय से भटकाने वाली बातें कही। उनकी बातों से ऐसा लगा नहीं कि वह सही मायने में जनादेश का अर्थ समझ रहे हैं – वह वाराणसी में भी संदिग्ध एवं संकीर्ण अंतर से जीते हैं। वह किसी भी तरह के भ्रम में न रहें। INDIA जनबंधन उनसे पूरे कार्यकाल का हिसाब लेगा। वह पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं।”

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *